मुंबई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहर उनकी फिल्मों के बारे में निष्पक्ष (कभी-कभी बेहद कटु) राय देती हैं।
अर्जुन को फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘रॉय’ की रिलीज का इंतजार है। फिल्म 13 फरवरी को रिलीज हो रही है।
अर्जुन ने आईएएनएस को बताया, “वह (मेहर) कभी कभी जरूरत से ज्यादा ईमानदार होती हैं..जब सवाल मेरी फिल्मों पर प्रतिक्रिया देने का हो, तो वह बहुत कटु हो जाती हैं।”
उनकी राय जानने के पीछे एक वजह है।
अर्जुन ने कहा, “आप जब एक फिल्म बनाते हैं, तो उससे बहुत लगाव हो जाता है, जैसे वह आपका बच्चा हो। आपके-सोचने समझने की क्षमता खत्म हो जाती है। इस पर नजर डालने के लिए एक नया व ताजा नजरिया होना अच्छा है।”
अर्जुन व मेहर अपने जमाने में सुपरमॉडल थे।