मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। डिजाइनर पायल सिंघाल के बनाए परिधानों की बॉलीवुड में खासा मांग है और वह फैशन शो में फिल्मी सितारों को शोस्टॉपर लेने की पैरोकार हैं।
मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। डिजाइनर पायल सिंघाल के बनाए परिधानों की बॉलीवुड में खासा मांग है और वह फैशन शो में फिल्मी सितारों को शोस्टॉपर लेने की पैरोकार हैं।
करीना कपूर, विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कई मौकों पर पायल के परिधान पहने देखा जा सकता है।
पायल ने कहा कि किसी फिल्मी हस्ती को अपने फैशन शो में शोस्टापर बनाने का चलन इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है।
लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2015 में अपने शो में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को शोस्टॉपर बनाने वाली पायल का मानना है कि फिल्मी सितारों को शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर उतारने में कोई नुकसान नहीं है।
पायल ने आईएएनएस को बताया, “यदि आप कोई खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं और उत्पाद को बाजर में उतारना चाहते हैं, तो क्या यह गलत बात है? सच्चाई यही है कि बॉलीवुड ब्रिकी को बढ़ाता है और यदि फिल्मी हस्तियां हमारे परिधान पहनती हैं, तो इससे हमारी बिक्री बढ़ती है।”
पायल को समकालीन भारतीय एवं पाश्चात्य परिधानों के लिए जाना जाता है। 1999 में फैशन की दुनिया में आगाज करने वाली पायल गुणवत्ता और डिजाइन का पूरा ख्याल रखती हैं।
पायल के लिए पहली प्राथमिकता व्यावसायिक कामयाबी है। उन्होंने कहा, “हमारे देश में व्यावसायिकता को नकारात्मक नजरिए से देखा जाता है। फैशन की दुनिया में आने और इस व्यवसाय को अपनाने के पीछे का मकसद ही है मुनाफा कमाना।”
पायल ने कहा, “मेरे हिसाब से पैसा ही है, जो सबसे आखिर में मायने रखता है। एक इंसान होने के नाते, एक रचनात्मक व्यक्ति और डिजाइनर होने के नाते मुझे बेहतर करने की चाह है। मेरे ग्राहक ही मेरे काम की मान्यता हैं और इनसे परे मैं अपने लिए यह सब करती हूं।”
पायल के परिधान काफी लोकप्रिय होते हैं। उनके पिछले संग्रह ‘चार बाग’ के परिधान नेहा धूपिया, सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर और नरगिस फाकरी के पास देखे गए।
उनका लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2015 का संग्रह भी प्रभावी रहा और लोगों को काफी पसंद आया।