मनीला, 13 जुलाई (आईएएनएस)। फिलीपींस के सुरिगओ देल सुर प्रांत में शनिवार को 5.5 तीव्रता वाले भूकंप से करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। भूकंप के झटके से कई घर, चर्च और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोलकानोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी ने बताया कि, भूकंप तड़के 4.42 बजे मिंडानाओ द्वीप के उत्तर-पूर्वी तटीय शहर कैरास्कल से करीब 9 किलो मीटर दक्षिण पूर्व में 5 किलो मीटर की गहराई में आया था।
सुरिगओ देल सुर प्रांत के चार पड़ोसी शहर भी इसके झटकों से दहल गए।
भूकंप से कुछ घरों और इमारतों के साथ लानुजा और कारमेन के तटीय शहरों में स्थित दो चर्च भी क्षतिग्रस्त हो गए।
इनके अलावा मैड्रिड और कैंटिलन नगरों में भी कई घर और इमारत क्षतिग्रस्त हो गए हैं।