दवाओ, 1 मई (आईएएनएस)। चीन की नौसेना का एक बेड़ा फिलीपींस के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचा है। यह बेड़ा रविवार को देश के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में स्थित दवाओ शहर पहुंचा।
चीनी नौैसेना का यह पहला बेड़ा है, जो फिलीपींस के तीसरे सबसे बड़े शहर दवाओ के दौरे पर पहुंचा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के इस बेड़े का दवाओ बंदरगाह पर भव्य स्वागत किया गया। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के राजनीतिक आयुक्त मियाओ हुआ इस नौसेना बेड़े का नेतृत्व कर रहे हैं।
मियाओ ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ फिलीपींस पहुंचकर एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरे से चीनी नौसेना और फिलीपींस की नौसेना के बीच रिश्ते और भी मजबूत होंगे। इसके आलावा, दोनो देश अपनी पारंपरिक दोस्ती और द्विपक्षीय संबंधों के विकास में योगदान देंगे।
दवाओ शहर की मेयर ने कहा कि उनकी आशा है कि इस दौरे से दोनों पक्षों के बीच समुद्री मुद्दों और समुद्री सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान बढ़ेगा।