संयुक्त राष्ट्र, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास यारमौक फिलीस्तीनी शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों की सहायता और रक्षा के लिए वहां लोकोपकारी सेवाओं की निर्बाध पहुंच का आह्वान किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार को जारी रपट के मुताबिक, 15 देशों की सदस्यता वाली यूएनएससी द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया, “सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने यारमौक शिविर में मानवीय सहायता निर्बाध रूप से पहुंचने देने और शिविर में ठहरे नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान किया है।”
बयान के मताबिक यूएनएससी के सदस्यों ने शिविर में रह रहे शरणार्थियों की दयनीय मानवीय स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई है।
इस महीने की शुरुआत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अलकायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट ने शिविर के 90 फीसदी भाग पर कब्जा कर लिया था।
दमिश्क से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिविर इससे पहले प्रतिद्वंद्वी जिहादी समूह ‘अकनफ बेत-अल मकदिस’ का नियंत्रण था, जिन्होंने 2013 से यहां कब्जा कर रखा था। इसी गुट के साथ चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद नुसरा फ्रंट और आईएस ने शिविर पर कब्जा जमाया था।