अभिनेत्री नेहा धूपिया ने रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडीज ऑफ डायबिटीज इन इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन रविवार को यहां पहुंची और जागरूकता के लिए आयोजित किए गए वॉकाथॉन प्रोग्राम का हिस्सा बनीं। नेहा धूपिया काफी देर तक राजधानी की सड़कों पर पैदल चलीं। उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने खुद लोगों के साथ जमकर सेल्फी खींची।
वाकॉथन सुबह 6.30 बजे शुरू हुई। नेहा धूपिया बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी से लेकर अंबेडकर चैराहा होते हुए ताज होटल तक करीब 20 मिनट पैदल चलीं। नेहा धूपिया और आरएसएसडीआई ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. अनुज माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर वाकॉथन को रवाना किया। साथ ही खुद भी सैकड़ों लोगों के साथ राजधानी की सड़कों पर पैदल चले। आरएसएसडीआई ने डायबिटीज कंट्रोल पर जागरूकता फैलाने के मकसद से वॉकाथॉन का आयोजन किया था।
फिट रहने के टिप्स बताए नेहा ने
नेहा धूपिया ने बताया कि वह खुद रोज आधा घंटा एक्सरसाइज जरूर करती हैं। इससे वह न सिर्फ फिट रहती हैं, बल्कि पूरे दिन बॉडी में एनर्जी बनी रहती है। एक्सरसाइज करने के बाद वो थोड़ी मात्रा में न्यूट्रिशियस ब्रेकफास्ट लेती हैं। इसके बाद दिन में बैलेंस्ड डाइट खाती हैं और रात को हल्का खाना खाकर सोती हैं। उन्होंने कहा कि आज डायबिटीज देश को खत्म करने में लगी है। अगर इस पर कंट्रोल पाना चाहते हैं तो दिन में थोड़ा पैदल जरूर चलें।