बेंगलुरु, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केदार जाधव का कहना है कि फिटनेस के कारण मेरे प्रदर्शन में यह शानदार परिवर्तन आया है।
बेंगलोर टीम के लिए जाधव ने 69 रनों की अहम पारी खेली थी। टीम की ओर से केवल उन्होंने ही अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जाधव ने कहा कि उन्होंने इसी प्रकार का प्रदर्शन करने के लक्ष्य से ही अपनी सारी तैयारी की थी।
जाधव ने कहा, “पिछले साल मैंने ज्यादा मैच नहीं खेले। इस कारण मुझे अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर काम करने का अच्छा मौका मिला, क्योंकि बल्लेबाजी तो मैं करता ही था लेकिन एक पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते इन दो चीजों में मैं पीछे था।”
उन्होंने कहा, “मुझे तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिला और शंकर बसु के मार्गदर्शन में मैंने प्रशिक्षण लिया। इससे मेरे खेल में बदलाव हुआ। मैं अब स्वयं को और भी मजबूत व फिट महसूस कर रहा हूं।”
जाधव ने कहा, “15 साल की उम्र में मैं विकास कर रहा था। इसके बाद फार्म में आने पर मैंने अच्छे शॉट भी खेले। मैं केवल एक कोने में खड़े खिलाड़ी की तरह नहीं, बल्कि मैं एक ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता था, जो अच्छे प्रदर्शन के दम पर अपनी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करे। इसी इरादे के साथ मैंने स्वयं को तैयार किया।”