टोक्यो, 3 फरवरी (आईएएनएस)। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार जापान की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच जेवियर एग्वीरे को 2011 में स्पेन में हुए मैच फिक्सिंग में कथित रूप से शामिल रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है।
एग्वीरे सहित 40 अन्य लोगों पर इस फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। एग्वीरे उस दौरान स्पेन के क्लब रियल जारागोजा टीम के कोच थे। जारागोजा उस मैच में लेवांते को 2-1 से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर होने से बाल-बाल बचा था।
मेक्सिको में जन्मे एग्वीरे ने जापान फुटबाल टीम का कोच पद पिछले साल संभाला। गौरतलब है कि फीफा विश्व कप के बाद पिछले साल अलबेटरे जाकेरोनी ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
जापान की टीम पिछले महीने आस्ट्रेलिया में आयोजित एशियन कप के क्वार्टर फाइनल मे मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।