मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। मनोरंजन और मीडिया पर तीन दिवसीय वार्षिक वैश्विक एशियाई सम्मेलन फिक्की-फ्रेम्स 2015, 25 मार्च से शुरू हो रहा है।
सम्मेलन का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान, महिला सशक्तिकरण और डिजिटलीकरण के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
सम्मेलन में दुनिया भर के नेता, व्यवसायी, रचनात्मक कलाकार, सरकारी अधिकारी, अग्रणी उद्योगपति और राजनयिक भाग लेंगे। सम्मेलन होटल रेनेसैंस में आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन का मुख्य विषय ‘भारत को मनोरंजन विश्वशक्ति बनाना’ है। सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय वित्त मंत्री एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली कर सकते हैं।
सम्मेलन में अपना वक्तव्य पेश करने वाले नेताओं में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हैं।
सम्मेलन में भाग ले रहे 3,000 भारतीय और 800 विदेशी नागरिक सम्मेलन के मुख्य विषय को अमली जामा पहनाने की दिशा में अपने विचार पेश करेंगे।
सम्मेलन में मनोरंजन जगत, फिल्म, ब्रॉडकास्ट (टेलीविजन, रेडियो), डिजिटल मनोरंजन, एनिमेशन, खेल एवं विजुअल इफेक्ट्स पर चर्चा के लिए भी सामानांतर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
फिक्की की अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में किसी तरह प्रौद्योगिकी व्यवसाय के सभी क्षेत्रों पर अधिकार स्थापित कर रहा है और इससे नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।
सूरी ने एक बयान में कहा, “हम बड़ी तेजी से एक डिजिटल युग में तब्दील हो रहे दौर में हैं, जहां हमारे सामने रचनात्मक विचारों को सामने लाने, उद्योग जगत, सरकार, व्यवसायी, शोध और दूसरे घटकों के साथ मिलकर काम करने के बहुत से अवसर हैं।”
सम्मेलन की एक और खास बात पहली फिक्की वुमेन इन मीडिया फोरम है, जिसका शुभारंभ टेलीविजन पत्रकार बरखा दत्त करेंगी।
यह फोरम लैंगिक पूर्वाग्रह वाले उद्योग जगत में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा।
एमजीओ, वीमियो, जोबोंग डॉट कॉम, याहू, यूट्यूब जैसी डिजिटल कंपनियां और स्टार, जी, वियाकॉम, डिजनी जैसी फिल्म एवं ब्रॉडकास्ट कंपनियों सहित ग्रुपएम, देंत्सु जैसी एजेंसियां सम्मेलन के तीसरे दिन अपनी राय और दृष्किोण साझा करेंगी।
सम्मेलन की एक और खास बात राजकुमार हिरानी एवं सुधीर मिश्रा के साथ डायरेक्टर्स मास्टरक्लास पर रचनात्मक कल्पना के लिए आयोजित सम्मान समारोह होगी।
यही नहीं, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना और विकास बहल जैसी बॉलीवुड की युवा हस्तियां सम्मेलन में आधुनिक भारतीय सिने जगत के बारे में अपने विचार पेश करेंगी।