नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। पूजा भट्ट की फिल्म ‘लव अफेयर’ में अपना स्थान पक्का करने वाले अभिनेता अली फजल को यह स्वीकारे जाने में कोई गुरेज नहीं कि हॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म ‘फास्ट एंड फ्युरियस 7’ में उनके सिर्फ तीन ही दृश्य हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई अभिनेता काम से ज्यादा बढ़-चढ़ कर दिखाता है, तो उस वक्त उसकी आलोचना होती है।
‘फास्ट एंड फ्युरियस7’ हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विन डीजल, डॉने जॉनसन की फिल्म है। यह अप्रैल में रिलीज होगी।
अक्सर ऐसा होता है कि यदि कोई भारतीय अभिनेता किसी हॉलीवुड फिल्म में काम करते हैं तो फिल्म में उनकी भूमिका के महत्व और उनकी छोटी सी उपस्थिति को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ता है।
क्या उनका मामला अलग होने वाला है, इस पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, “मेरी फिल्म में तीन दृश्य हैं। मैंने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा और न ही लोगों से ज्यादा उम्मीदें करता हूं। यह एक अभिन्न हिस्सा है और महत्वपूर्ण है। मुझे यह अच्छी लगी, इसलिए मैंने की।”
उन्होंने कहा, “हमारी आलोचना इसलिए होती है, क्योंकि हम अपने काम को बढ़ाचढ़ा कर पेश करते हैं।”
मुंबई से ईमेल साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “हमें इसकी जरूरत नहीं। टॉम क्रूज सलमान खान का स्थान नहीं ले सकते। हम स्वागत करेंगे, अगर वह ‘दबंग’ में एक अतिथि भूमिका करें। हॉलीवुड फिल्मों में हिन्दी सिने अभिनेताओं की भूमिका भी उसी तरह है।”
फिल्म ‘थ्री इडियट’, ‘सोनाली केबल’, ‘बॉबी जासूस’ और ‘खामोशियां’ में नजर आ चुके फजल को फिल्म ‘लव अफेयर’ में भी भूमिका मिली है, जिसका निर्देशन सोनी राजदान करने वाली हैं।
उन्होंने कहा कि वह फिल्म में अपनी भूमिका का इंतजार कर रहे हैं और उनके मुताबिक यह बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका है।
ऐसी खबर है कि फिल्म में उन्होंने अर्जुन रामपाल का स्थान लिया है।