मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। गोवा का फातोरदा स्टेडियम इस वर्ष होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण के फाइनल मैच की मेजबानी करेगा। आयोजकों ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
आईएसएल-2015 का फाइनल मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा।
आईएसएल की आयोजक कंपनी फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “आईएसएल 2015 में होने वाले दूसरे संस्करण के फाइनल मैच का आयोजन फुटबाल के दीवाने गोवा के फातोरदा स्टेडियम में किए जाने की घोषणा करता है।”
उन्होंने कहा, “गोवा की फुटबाल के प्रति दीवानगी को देखते हुए आईएसएल-2015 की मेजबानी इसे सौंपा जाना सही है।”
आईएसएल के दूसरे संस्करण का आगाज तीन अक्टूबर को होगा और टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता और चेन्नइय एफसी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।
आठ टीमों के बीच लीग चरण में 56 मैच खेले जाएंगे। उसके बाद दो चरणों में नॉक आउट राउंड के मैच और अंतत: 20 अक्टूबर को गोवा में फाइनल मैच खेला जाएगा।