Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फातुल्लाह टेस्ट : बारिश के कारण खेल रुका

फातुल्लाह टेस्ट : बारिश के कारण खेल रुका

फातुल्लाह (बांग्लादेश), 13 जून (आईएएनएस)। भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भोजनकाल के बाद का खेल बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो सका है।

भोजनकाल से पहले बारिश आ धमकी थी, इसे लेकर खिलाड़ियों ने समय से पहले ही पवेलियन का रुख किया था। बारिश के बीच ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी।

खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे। इमरुल कायेस 59 और शाकिब अल हसन शून्य पर नाबाद हैं।

बांग्लादेश ने अब तक तमीम इकबाल (19), मोमिनुल हक (30) और कप्तान मुशफिकुर रहीम (2) के विकेट गंवाए हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो और हरभजन सिंह ने एक सफलता हासिल की है।

इससे पहले, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 462 रनों पर घोषित कर दी। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इसी स्कोर पर खेल रोका गया था। चायकाल के बाद बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका था।

यह मैच बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा है। पहले दिन जहां सिर्फ 56 ओवर फेंके जा सके थे, वहीं, दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। तीसरे दिन बारिश ने तीन बार व्यवधान डाला, जिसके कारण तीसरे दिन सिर्फ 47.3 ओवरों का खेल हो सका था।

फातुल्लाह टेस्ट : बारिश के कारण खेल रुका Reviewed by on . फातुल्लाह (बांग्लादेश), 13 जून (आईएएनएस)। भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार फातुल्लाह (बांग्लादेश), 13 जून (आईएएनएस)। भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार Rating:
scroll to top