सिडनी, 27 मार्च (आईएएनएस)। सेमीफाइनल मुकाबला हारकर आईसीसी विश्व कप-2015 से बाहर हो चुकी भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि रविवार को होने वाले फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी के प्रदर्शन पर मैच का परिणाम काफी कुछ निर्भर रहेगा।
पहली बार फाइनल में प्रवेश करने वाली न्यूजीलैंड रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया को खिताबी चुनौती देगी।
धौनी ने गुरुवार को कहा कि ऐसा हो सकता है कि सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज वाली टीम खिताब पर कब्जा जमाए।
वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने धौनी के हवाले से कहा, “मेरे खयाल से विटोरी का प्रदर्शन फाइनल मैच में काफी मायने रखेगा। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो मध्य के ओवरों में विकेट चटका सकते हैं तथा उनकी गेंदों पर रन बनाना भी आसान नहीं होगा। इसलिए फाइनल मैच में उनकी भूमिका अहम होगी।”
सेमीफाइनल मैच में भारत को 95 रनों से हराने वाली आस्ट्रेलिया को कई विश्लेषकों ने एक अच्छे स्पिन गेंदबाज की कमी के कारण उतना संतुलित नहीं मान रहे।
विटोरी मौजूदा विश्व कप में अब तक आठ मैचों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं। 294 ओडीआई खेल चुके विटोरी के नाम कुल 305 विकेट हैं।