मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। छोटे पर्दे पर सफल रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)’ के प्रस्तोता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे इस लोकप्रिय रियलिटी शो के नौवें संस्करण के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े से सचेत रहें।
72 वर्षीय अमिताभ ने उत्सुक उम्मीदवारों को सचेत करने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट किया।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, “केबीसी के नाम पर भी अब फर्जीवाड़ा हो रहा है। मुझे संदेश मिला है कि केबीसी के नौवें संस्करण के लिए पंजीकरण अब शुरू हो गया है। यह धोखाधड़ी है.. फर्जीवाड़ा है..मासूम लोगों के साथ धोखाधड़ी का प्रयास है.. सभी सचेत रहें.. सोनी ने इस तरह का कोई भी निर्देश नहीं दिया है।”
फिल्मों में अपना लोहा मनवाने के बाद अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से छोटे पर्देपर आए और इसके माध्यम से उन्होंने आम लोगों के साथ संबंध स्थापित किया।
रियलिटी शो के बाद अमिताभ बच्चन ने काल्पनिक कहानी ‘युद्ध’ के साथ टेलीविजन की दुनिया में अभिनय की शुरुआत की। वह अब एनिमेटेड टीवी श्रंखला ‘अस्त्र फोर्स’ में नजर आएंगे।