मैनचेस्टर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड पूर्व मुख्य कोच एलेक्स फर्गुसन ने कहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस वर्ष बालोन डी ओर अवार्ड की रेस में सबसे आगे हैं।
अग्रणी स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने 2015-16 सत्र में कुल 51 गोल दागे और इस दौरान उनका क्लब रियल चैम्पियंस क्लब जीतने में सफल रहा, जबकि उनके राष्ट्रीय क्लब ने यूरो कप-2016 पर कब्जा जमाया।
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले इस अवार्ड के लिए नामांकित खिलाड़ियों की सूची में रोनाल्डो के बाद एंटोइने ग्रीजमान और लियोनेल मेसी को भी रेस में माना जा रहा है।
फर्गुसन ने कहा, “मुझे अन्य कोई खिलाड़ी इतना बेहतर दिखाई ही नहीं दे रहा जिसे मैं यह अवार्ड दे सकूं। अपने करियर के उस समय के बारे में सोचकर गौरवान्वित होता हूं, जिस दौरान रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेला। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
हालांकि मौजूदा सत्र में रोनाल्डो के शुरुआती बुरे प्रदर्शन को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं, लेकिन शनिवार को स्पेनिश लीग में अलावेस के खिलाफ हैट्रिक लगाने के बाद रोनाल्डो ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।