सिडनी, 12 फरवरी (आईएएनएस)। फरीदाबाद के मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के छात्रों की एक टीम मंगलवार को यहां माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन कप एशिया रीजनल सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप नें एक लाख डॉलर की ईनामी राशि के एक कदम करीब पहुंच गई है।
सिडनी, 12 फरवरी (आईएएनएस)। फरीदाबाद के मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के छात्रों की एक टीम मंगलवार को यहां माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन कप एशिया रीजनल सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप नें एक लाख डॉलर की ईनामी राशि के एक कदम करीब पहुंच गई है।
टीम ने ‘कैली’ (मीनिंग एयर) नाम का एक स्मार्ट ऑटोमेटेड एंटी पॉल्यूशन व ड्रग डिलिवरी मास्क बनाया है, जो विशेष रूप से दमा और सांस के रोगियों के लिए तैयार किया गया है।
‘कैली’ उत्तरी भारत व विशेषकर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) जैसे प्रदूषित इलाकों में रहने वाले सांस के मरीजों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है।
‘कैली’ टीम के आकाश भड़ाना ने आईएएनएस को बताया, “ऐसे वक्त में जब भारत सहित विभिन्न देशों में वायु प्रदूषण चिंता का बड़ा विषय है तब हम वायु प्रदूषण का रियल टाइम डेटा जुटा रहे हैं, जिसे विभिन्न हितधारकों व भारत सरकार द्वारा प्रयोग किया जा सकता है। वे हमारे एपीअई को अपनी परियोजनाओं में जोड़ सकते हैं और अधिक परिज्ञान हासिल कर सकते हैं।”
एशिया प्रतियोगिता की विजेता ने 15,000 डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट के रेडमंड स्थित मुख्यालय में मई माह में होने वाली वल्ड चैम्पियनशिप में स्थान पक्का कर लिया है, जिसकी ईनामी राशि एक लाख डॉलर है। वहीं दूसरे स्थान पर रही टीम को 5,000 डॉलर और तीसरे स्थान पर रही टीम को 1,000 डॉलर का पुरस्कार मिला।
दूसरे स्थान पर ‘रेल नोवा चाइना’ टीम रही, जिसने एक रेल कंपोनेंट इंस्पेक्शन रोबोट (एआई प्लस आईओटी) का निर्माण किया।
वहीं तीसरे स्थान पर फिलीपींस की ‘यूएससीएड’ टीम रही, जिसने एक्वा चेक ऐप बनाया था।
एशिया फाइनलिस्ट दौड़ में 12 टीमें थी, जिसमें से तीन भारत की टीमें थीं।
अन्य दो टीमों में तमिलनाडु की वेल्लोरे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बेंगलुरू का आर.वी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग शामिल है।
‘ओलंपिक्स ऑफ टेक्नोलॉजी’ के रूप में प्रसिद्ध इमेजिन कप एक वैश्विक वार्षिक प्रतियोगिता है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट प्रायोजित और होस्ट करता है।
बीते 10 वर्षो में 190 से ज्यादा देशों के 16.5 लाख छात्रों ने ‘इमेजिन कप’ में भाग लिया है।