Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फरवरी में वाहनों की बिक्री का मिला जुला रुख (राउंडअप) | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » फरवरी में वाहनों की बिक्री का मिला जुला रुख (राउंडअप)

फरवरी में वाहनों की बिक्री का मिला जुला रुख (राउंडअप)

नई दिल्ली/चेन्न्ई, 2 मार्च (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनियों ने फरवरी महीने में बिक्री का मिला जुला रुख पेश किया।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 8.7 फीसदी बढ़ी। कंपनी की बिक्री फरवरी 2015 में 1,18,551 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,09,104 थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 8.2 फीसदी बढ़कर 1,07,892 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 99,758 थी।

चेन्नई की वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर की बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 2.4 फीसदी बढ़ी।

कंपनी की बिक्री फरवरी 2015 में 47,612 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 46,505 थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 9.7 फीसदी बढ़कर 37,305 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 34,005 थी।

कंपनी के बिक्री और विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “ब्याज दर में कटौती से विकास दर की सुस्ती को एक धक्का लग सकता है और दहाई अंकों में विकास दर की शुरुआत हो सकती है।”

टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री का मिला-जुला रुख रहा।

टाटा मोटर्स की बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 11 फीसदी बढ़ी, जिसमें निर्यात का आंकड़ा भी शामिल है। कंपनी की बिक्री फरवरी 2015 में 44,225 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 39,951 थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 40,314 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 35,315 थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री हालांकि 10 फीसदी कम रही। कंपनी ने फरवरी 2015 में 38,033 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 42,166 वाहन बेचे थे।

महिंद्रा की घरेलू बिक्री 11 फीसदी घटकर 34,918 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 39,338 थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने कहा, “अप्रैल के शुरू में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दरों में संशोधन की संभावना के कारण उद्योग को आगे बेहतर समय की उम्मीद करनी चाहिए।”

टोयोटा किर्लोसकर मोटर की बिक्री फरवरी में 17 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने फरवरी 2015 में 13,280 वाहन बेचे, जो एक साल पहले 11,286 बिके थे।

जापानी वाहन कंपनी होंडा की घरेलू बाजार में बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 16,902 वाहनों की रही, जो एक साल पहले 14,543 थी।

अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स की भारतीय सहायक इकाई की बिक्री इस दौरान 22.95 फीसदी घटकर 4,320 वाहनों की रही। यह संख्या एक साल पहले 5,607 थी।

जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने कहा, “आगे कारों की बिक्री मुख्यत: नए मॉडलों को पेश करने से ही होगी और हमें उम्मीद है कि बिक्री की गति तभी बढ़ सकती है, जब कई चरणों में ब्याज दर घटाई जाए, क्योंकि 85 फीसदी से अधिक वाहनों की खरीद ऋण लेकर किया जाता है।”

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने कहा कि उसकी बिक्री फरवरी 2015 में 2,04,565 (1,95,509 दोपहिया और 9,056 तिपहिया) रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,77,662 (1,70,293 दोपहिया और 7,369 तिपहिया) थी।

एक अन्य दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी कम रही। कंपनी की बिक्री फरवरी 2015 में 2,43,319 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,13,294 थी।

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 3.85 फीसदी कम रही। कंपनी ने फरवरी 2015 में 4,84,769 बेचे। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 5,04,181 वाहन बेचे थे।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बयान में कहा , “आने वाले महीनों में हीरो मोटोकॉर्प कई मॉडल पेश करने वाली है, जिसमें स्कूटरों के कई मॉडल भी शामिल हैं।”

एक अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने कहा कि उसकी बिक्री फरवरी 2015 में 3,61,493 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,28,468 वाहनों की थी।

फरवरी में वाहनों की बिक्री का मिला जुला रुख (राउंडअप) Reviewed by on . नई दिल्ली/चेन्न्ई, 2 मार्च (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनियों ने फरवरी महीने में बिक्री का मिला जुला रुख पेश किया।देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजु नई दिल्ली/चेन्न्ई, 2 मार्च (आईएएनएस)। वाहन निर्माता कंपनियों ने फरवरी महीने में बिक्री का मिला जुला रुख पेश किया।देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजु Rating:
scroll to top