लंदन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड में फुटबाल की सर्वोच्च संस्था-एफए ने कहा है कि भ्रष्टाचार जांच में नाम आने के बाद भी वह यूरोपीयन फुटबाल संघ (यूईएफए) के प्रमुख माइकल प्लातिनी को फीफा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना समर्थन जारी रखेगा।
जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि फीफा प्रमुख सेप ब्लाटर ने प्लातिनी को किस आधार पर भुगतान किया है।
एफए ने फ्रांस निवासी प्लातिनी को फीफा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर सबसे पहले जुलाई में अपना समर्थन दिया था।
प्लातिनी इन दिनों संदेह के घेरे में हैं। जांचकर्ता उन्हें गवाह और आरोपी के तौर पर ले रहे हैं।
एफए बोर्ड ने बुधवार को हुई बैठक के बाद प्लातिनी को अपना समर्थन जारी रखने का फैसला किया।