लॉस एंजेलिस, 10 मार्च (आईएएनएस)। रैपर विलियम का कहना है कि प्रौद्योगिकी से समाज में बहुत बड़ी क्रांति आएगी और आज से 20 साल बाद लोगों का जीवन आज जैसा नहीं रह जाएगा।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, विलियम थ्रीडी प्रिंटिंग से हैरान हैं और उनको लगता है कि प्रौद्योगिकी भविष्य में लोगों के जीने के तरीके को बदल देगी, जहां लोग अपने लिए भोजन खुद पैदा करने के काबिल हो जाएंगे।
विलियम ने कहा, “यह समाज में क्रांति ला देगा। इस समय मांस और चमड़े के लिए आपको बहुत बड़े भूभाग और पशुओं की आवश्यकता है, लेकिन अगले 20 सालों में हम मांस और चमड़ा भी थ्रीडी प्रिंट से प्राप्त करेंगे। यह बात अभी विज्ञान फंतासी प्रतीत हो सकती है, लेकिन ब्रूकलीन में एक कारखाना है, जहां चमड़े की प्रिंटिंग होती है।”