पटना, 17 फरवरी (आईएएनएस)। पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीबीएल) के पटना चरण के तहत खेले गए मैच में मेजबान पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को कड़े संघर्ष में 36-32 से हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा।
मैच के प्रारंभ से ही बेंगलुरू बुल्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया परंतु मध्यांतर के बाद दबाव में बिखरने की समस्या से वे एकबार फिर बाहर नहीं निकल पाए।
बेंगलुरू बुल्स के लिए सुरजीत नरवाल ने टीम के लिए अकेले दो सुपर रेड की मदद से 14 अंक जुटाए परंतु वे टीम को जीत नहीं दिला सके।
हॉफ टाईम तक बेंगलुरू बुल्स नौ अंक से आगे चल रहे थे लेकिन मध्यांतर के बाद पूरी टीम बिखरती नजर आई। पूरे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
इधर, पटना पाइरेट्स ने मध्यांतर के बाद सभी क्षेत्रों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और रेड और टैकल में लगातार अंक जुटाए। पटना की ओर से रोहित ने 12 तो दीपक नरवाल ने नौ अंक जुटाए।
इस मैच के दौरान पटना पइरेट्स जहां दो बार ऑलआउट हुई वहीं बेंगलुरू बुल्स भी एकबार ऑल आउट हुई।
उल्लेखनीय है कि इस सीजन में पटना पाइरेट्स ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।