Friday , 27 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » प्रोस्टेट कैंसर में हार्मोन थेरेपी बढ़ाता है अवसाद

प्रोस्टेट कैंसर में हार्मोन थेरेपी बढ़ाता है अवसाद

न्यूयार्क, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। उम्रदराज लोगों में पाई जानेवाली बीमारी प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में जब हार्मोन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है तो इससे अवसाद का खतरा बढ़ जाता है। एक शोध से यह खुलासा हुआ है।

न्यूयार्क, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। उम्रदराज लोगों में पाई जानेवाली बीमारी प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में जब हार्मोन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है तो इससे अवसाद का खतरा बढ़ जाता है। एक शोध से यह खुलासा हुआ है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन मरीजों का एड्रोजेन हार्मोन देकर प्रोस्टेट कैंसर का इलाज किया जा रहा था, उनमें इसके कारण अवसाद के लक्षण पाए गए।

प्रमुख शोधकर्ता अमेरिका के ब्रिंघम एंड वुमेन अस्तपाल के पॉल नगूएन का कहना है, “हम जानते हैं कि जिन मरीजों की हार्मोन थेरेपी की जाती है वे अक्सर यौन कार्यप्रणाली में कमी, वजन में बढ़ोतरी और ऊर्जा की कमी महसूस करते हैं। कई सारे कारण मिलकर मरीज को अवसाद का शिकार बना देते हैं। हमने गहराई से इसकी जांच की तो हार्मोन थेरेपी से अवसाद का गहरा संबंध नजर आया।”

यह शोध ऑनलाइन जर्नल क्लिनिकल साइकोलॉजी में प्रकाशित किया गया है।

प्रोस्टेट कैंसर में हार्मोन थेरेपी बढ़ाता है अवसाद Reviewed by on . न्यूयार्क, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। उम्रदराज लोगों में पाई जानेवाली बीमारी प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में जब हार्मोन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है तो इससे अवसाद का खतर न्यूयार्क, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। उम्रदराज लोगों में पाई जानेवाली बीमारी प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में जब हार्मोन थेरेपी का प्रयोग किया जाता है तो इससे अवसाद का खतर Rating:
scroll to top