मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने प्रोफेसर डी.बी. देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ‘ब्लू’ और इंडिया ‘रेड’ टीम की घोषणा कर दी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि इंडिया ‘ब्लू’ और इंडिया ‘रेड’ टीमों का मुकबला विजय हजारे ट्रॉफी-2017 की विजेता टीम तमिलनाडु से होगा। यह टूर्नामेंट विशाखापट्टनम में 25 से 29 मार्च तक खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया ‘ब्लू’ टीम की कमान रोहित शर्मा और इंडिया ‘रेड’ टीम की कमान पार्थिव पटेल को दी गई है।
इंडिया ‘ब्लू’ टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हरभजन सिंह, कृनाल पंड्या, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्ण, पंकज राव।
इंडिया ‘रेड’ टीम : पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, इशांक जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षय कर्णेवर, अशोक दिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार।
–आईएएनएस
Ýँी अ” कल्ल्िरं रील्ल्र री’ी्रूल्ल उ्रेी ँंी स्र्रू’ी िँीो”्रल्लॅ स्र’ंीो कल्ल्िरं ह्यइ’ी ंल्ल िकल्ल्िरं ह्यफी िींेो ढा ऊ इ ऊीिँं Ýस्रँ 2017 स्र’ं ंॅं्रल्ल Ýं्रे’ ठं,ि ँी ्रल्लल्लीो ढंे श््र्नं ंी Ýस्रँ 2017.
Ýँी ल्लंेील्ल ्र” ुी ँी’ ्रिल्ल श््रंॅ ो टूंँ 25-29, 2017.
कल्ल्िरं ‘इ’ी’: फँ्र रँें (उंस्रं्रल्ल), टंल्लीिस्र र्रल्लॅँ, रँीं की, अेुं्र फं,ि टंल्ल्न Ý्रं, फ्रँुंँ ढंल्ल (‘), ऊीस्रं’ िं, ुंँं्नंल्ल र्रल्लॅँ, ल्लं’ ढंल्लिं, रँंँुं ठंीिे, र्रिंँ ं’, रँं’ि Ýँं’, ढं्रिँ ्रँल्लं, ढंल्ल’ं्न फं