मैनचेस्टर, 5 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शीर्ष पर चल रही मैनचेस्टर सिटी ने लीग के 29वें दौर के मुकाबले में रविवार को पूर्व विजेता चेल्सी को 1-0 से मात दी।
बीबीसी के अनुसार, सिटी को प्रीमियर लीग का खिताब सुनिश्चित करने के लिए अब चार मैच और जीतने की जरूरत है।
प्रीमियर लीग के दो दिग्गज क्लबों के बीच एतिहाद स्टेडियम में खेले गए इस मुकालबे में मेजबान सिटी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और चेल्सी के गोल पर लगातार कई हमले किए।
चेल्सी ने बेहतर डिफेंस किया और पहला हाफ गोल रहित समाप्त हुआ।
चेल्सी की टीम में आक्रामकता की कमी नजर आई जिसका फायदा उठाते हुए सिटी के खिलाड़ी बर्नाडरे सिल्वा ने 46वें मिनट में गोल दाग कर मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद मेहमान टीम ने गोल करने के प्रयास तेज कर दिए लेकिन इसका उन्हें कुछ खास लाभ नहीं मिला और सिटी ने ईपीएल के इस सत्र की अपनी 25वीं जीत दर्ज की।
इस हार के बाद चेल्सी 53 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवे स्थान पर है।