नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोयला, खान तथा खनिज विधेयकों पर प्रवर समिति की रिपोर्ट बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पेश की गई। विपक्ष का आरोप है कि समिति को पर्याप्त समय नहीं दिया गया।
हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित हुई।
सदन में रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “जिस तरह खान और कोयला विधेयकों को पारित कराने की कोशिश की जा रही है, हम उसके खिलाफ विरोध दर्ज कराना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “विधेयक प्रवर समिति के बाद स्थायी समिति के पास नहीं भेजी गई। मेरी पार्टी ने कहा कि हम अगले सत्र के पहले सप्ताह रिपोर्ट चाहते हैं। लेकिन हमारी पार्टी के सदस्यों और अन्य संबद्ध पक्षों की चिंताओं को ध्यान में नहीं लिया जा रहा है।”
इसके बाद सदन में कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा किया और सभापति की आसंदी के पास पहुंच कर नारेबाजी करने लगे।
शोरशराबे के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।