Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, देसी-विदेशी घटनाक्रमों से तय होगी बाजार की चाल | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, देसी-विदेशी घटनाक्रमों से तय होगी बाजार की चाल

प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, देसी-विदेशी घटनाक्रमों से तय होगी बाजार की चाल

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में एक स्थिर सरकार को जनादेश मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ने से सकारात्मक रुझान बना रहेगा, मगर बाजार की चाल इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और विदेशी संकेतों से तय होगी। साथ ही, प्रमुख घरेलू कंपनियों की पिछले साल की चौथी तिमाही के नतीजों पर भी बाजार की नजर होगी।

सप्ताह के आखिर में बीते वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में भारत के जीडीपी विकार दर समेत दुनिया के कई देशों में प्रमुख आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं, जिनका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिलेगा। इस दौरान राजनीतिक गलियारे के घटनाक्रमों पर भी बाजार की निगाह टिकी रहेगी। मसलन, नई सरकार में मंत्रिमंडल का गठन और कोई नीतिगत मामलों को लेकर की जाने वाली घोषणाएं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव और डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल का भी बाजार पर असर दिखेगा। सप्ताह के आरंभ में सोमवार को ऑयल इंडिया, जी एंटरटेंमेंट, गेल इंडिया कोलगेट-पामोलिव इंडिया जैसी कंपनियां पिछले साल की आखिरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर सकती हैं। अगले दिन मंगलवार को सनफार्मास्युटिकल और पंजाब नेशनल बैंक के नतीजे आने की संभावना है।

अदाणी इंटरप्राइजेज, अदाणी पावर कैडिला हेल्थकेयर, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, पावर फाइनेंस, कारपोरेशन पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे बुधवार को जारी हो सकते हैं। वहीं, कोल इंडिया, एचसीएल इन्फोसिस्टम्स और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नतीजे गुरुवार को आने वाले हैं।

पिछले साल की चौथी तिमाही के भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े शुक्रवार को जारी होने वाले हैं। भारत की जीडीपी विकास दर तीसरी तिमाही में पिछले साल के सात फीसदी से घटकर 6.6 फीसदी पर आ गई थी। पिछले साल चौथी तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.7 फीसदी रही।

इधर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की मौद्रिक समीक्षा बैठक के दौरान अप्रैल में वित्त वर्ष 2019-20 में देश की आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया।

इसके अलावा देश के इन्फ्रास्ट्रकर क्षेत्र के उत्पादन के अप्रैल महीने के आंकड़े भी शुक्रवार को ही आंएगे। मार्च में इसमें 4.7 फीसदी की वृद्धि हुई थी।

उधर, शुक्रवार को ही चीन में मई महीने के विनिर्माण व गैर-विनिर्माण क्षेत्र के लिए एनबीएस-पीएमआई आंकड़े जारी हो सकते हैं। इसके साथ ही जापान में औद्योगिक उत्पादन के अप्रैल के आंकड़े भी इसी दिन जारी होने वाले हैं।

अमेरिका में व्यक्तिगत खर्च के अप्रैल महीने के आंकड़े भी शुक्रवार को ही जारी हो सकते हैं।

प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, देसी-विदेशी घटनाक्रमों से तय होगी बाजार की चाल Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में एक स्थिर सरकार को जनादेश मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ने से सकारात्मक रुझान बना रहेगा, मग नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में एक स्थिर सरकार को जनादेश मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ने से सकारात्मक रुझान बना रहेगा, मग Rating:
scroll to top