वियना, 3 जून (आईएएनएस)। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बुधवार को कुवैत और रूस के अपने समकक्ष मंत्रियों से तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
प्रधान ने ट्विटर पर कहा, “कुवैत के मंत्री अली सालेह अल-उमर से मिला। खरीदार-विक्रेता संबंध को ऊर्जा साझेदारी तक पहुंचने पर सहमति बनी।”
उन्होंने रूस के ऊर्जा मंत्री अलेक्जेंडर नोवाक से भी मुलाकात की।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “रूस के ऊर्जा मंत्री अलेक्जेंडर नोवाक के साथ सार्थक वार्ता हुई। हमारी तेल एवं गैस सहयोग पर सहमति बनी।”
प्रधान यहां छठे ओपेक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा, “मैं सभी देशों को भारत में तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”
उन्होंने कहा कि भारत ने मेक इन इंडिया अभियान के तहत हाइड्रोकार्बन को 25 प्राथमिकता वाले क्षेत्र में शामिल किया है।