हैदराबाद, 19 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से यह जानकारी मिली।
बताया गया है कि यह मुलाकात अब 25, 28, 29 या 31 अगस्त को हो सकती है।
नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन सरकार में भागीदार है।
मुख्यमंत्री, मोदी से आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग के साथ ही राज्य के बंटवारे के दौरान आंध्र के साथ हुए कथित अन्याय की भरपाई के उपाय करने की मांग को लेकर मुलाकात करना चाहते हैं।
वह मोदी से आंध्र प्रदेश पुर्नगठन अधिनियम 2014 में किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह भी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने 12 अगस्त को संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने मोदी से विशेष दर्जे के मुद्दे पर फोन पर बात की थी। मोदी ने उनसे स्वतंत्रता दिवस के बाद नई दिल्ली में मिलने का आग्रह किया था।