नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 1965 के युद्ध में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सभी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “जब भी 1965 के युद्ध का जिक्र हुआ है, लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्री जी का दिया नारा ‘जय जवान जय किसान’ को याद करना भी स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा, “शहीदों को याद करना भी लाजमी है। उन्होंने देश का गौरव तिरंगा को ऊंचा उठाया। जो भी इस जीत में शामिल थे, मैं सभी को सलाम करता हूं।”
मोदी ने कहा, “यह ऐतिहासिक जीत हमेशा हमें प्रेरित करती है।”
भारत में 28 अगस्त को 1965 के युद्ध की याद में एक महीने का स्मरोत्सव शुरू हुआ है। इसी दिन भारत ने हाजी पीर दर्रे पर कब्जा किया था।