नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दांडी यात्रा के 85 साल पूरे होने पर इसमें शामिल हुए देशभक्तों को श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, “दांडी यात्रा हमारे इतिहास की बड़ी घटना रही है। महात्मा गांधी की प्रेरणा से इसमें शामिल हुए सभी देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की शुरुआत 12 मार्च,1930 में गांधी जी के नेतृत्व में हुई थी। यात्रा अहमदाबाद के नजदीक साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित छोटे से गांव दांडी तक गई थी। नमक सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।