Thursday , 14 November 2024

Home » राजनीति » प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता से आगे चीन को सौंप दिया भारतीय क्षेत्र: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता से आगे चीन को सौंप दिया भारतीय क्षेत्र: राहुल गांधी

June 20, 2020 12:08 pm by: Category: राजनीति Comments Off on प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता से आगे चीन को सौंप दिया भारतीय क्षेत्र: राहुल गांधी A+ / A-

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज फिर हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए?

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमकता के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि न तो कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है. लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए.

प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता से आगे चीन को सौंप दिया भारतीय क्षेत्र: राहुल गांधी Reviewed by on . नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज फिर हमला बोला है. उन्होंने प्रधान नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज फिर हमला बोला है. उन्होंने प्रधान Rating: 0
scroll to top