चंडीगढ़, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को चंडीगढ़ हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह टर्मिनल 305 एकड़ परिसर में फैला हुआ है।
नया टर्मिनल पंजाब के मोहाली जिले में स्थित है।
चंडीगढ़ आने और चंडीगढ़ से जानी वाली सभी घरेलू उड़ानें अगले माह से नए टर्मिनल में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है। नए टर्मिनल में अंतर्राष्ट्रीय और यात्री उड़ानों के लिहाज से तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान अगले माह से शुरू होने की उम्मीद है, जो चंडीगढ़ से दुबई के लिए होगी।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ हवाईअड्डे के इस टर्मिनल पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर मौजूद थीं।
नया टर्मिनल एक निर्धारित समय में 939 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
नए टर्मिनल पर 48 चेक-इन काउंटर, चार लंबी सामान कन्वेयर बेल्ट, तीन यात्री एयरोब्रिज, 500 कारों के लिए पार्किं ग की सुविधा और कार्गो एप्रन हैं। यह विभिन्न किस्म के विमानों के लिए सुगम है।
यहां एक प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने नए हवाईअड्डा टर्मिनल में लंबी-चौड़ी पर्यावरण हितैषी सुविधाएं शुरू की हैं, जिनमें एलईडी प्रकाश व्यवस्था, ऊर्जा बचाने वाले चिलर्स, दोहरी विद्युतरोधी छत प्रणाली, वर्षा जल संचयन आदि शामिल हैं।”
हालिया वर्षो में नए टर्मिनल के नाम को लेकर पंजाब और हरियाणा राज्यों के बीच काफी विवाद रहा। यह चंडीगढ़ इंटरनेशनल लिमिटेड (सीएचआईएएल) के नाम से एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का शेयर 51 फीसदी है और पंजाब एवं हरियाणा प्रत्येक राज्य के 24.5 प्रतिशत शेयर हैं।