राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मोदी नई दिल्ली से पटना पहुंचने के तत्काल बाद आरा के लिए रवाना हो जाएंगे। पूर्वाह्न् करीब 11 बजे मोदी आरा पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रीय राजमार्ग की 6,200 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
आरा के रमना मैदान में आयोजित इस समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित कई मंत्रियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री बिहार के लिए कई अन्य सौगातों की घोषणा भी कर सकते हैं।
केन्द्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे।
प्रधानमंत्री आरा के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हेलीकॉप्टर से सहरसा के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। रैली के बाद मोदी सहरसा से पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां से वह विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।
प्रधानमंत्री इससे पहले 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में और नौ अगस्त को गया में परिवर्तन रैली को संबोधित कर चुके हैं।