नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री 10 से 14 मार्च को सेशेल्स, मॉरीशस और श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे।
11 मार्च को सेशेल्स में मोदी राष्ट्रपति जेम्स एलेक्सिस मिशेल के साथ समुद्री संबंधी मजबूत करने और द्विपक्षीय विकास सहयोग बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
11-12 मार्च को मॉरीशस में प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगनाथ से द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार के लिए वार्ता करेंगे। वह मॉरीश के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित उत्सव के मुख्य अतिथि भी होंगे।
13-14 मार्च को श्रीलंका में मोदी राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना समेत अन्य प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता से मिलेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर संबंधों की घनिष्टता बढ़ाने और आपसी हित के प्रमुख मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का एक अवसर प्रदान करेगा।”