भोपाल :
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से आज मंत्रालय में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधि-मण्डल ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में उद्योगों और व्यापार के विस्तार के लिये मित्रवत वातावरण है, जिसे निरन्तर आगे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री कमल नाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने वचन पत्र में उद्योगों और व्यापार के बारे में जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास है, जिसके महत्वपूर्ण आधार उद्योग और व्यापार हैं। इन क्षेत्रों को उन्नतिशील बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।
प्रतिनिधि-मंडल में कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम माहेश्वरी, प्रदेश महामंत्री श्री मुकेश अग्रवाल, भोपाल संभागीय अध्यक्ष श्री रामबाबू शर्मा, उपाध्यक्ष श्री अंशु गुप्ता, संयुक्त सचिव श्री मनोज चौरसिया, श्री अविचल जैन, श्री यशोधर सोनी, श्री संजय कूपर, श्री सुशील सुराना और श्री मुरली हिरानी आदि उपस्थित थे।