तिरुवनंतपुरम, 14 फरवरी (आईएएनएस)। खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को 35वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में राष्ट्रीय खेलों को प्रत्येक चार वर्ष की बजाय प्रत्येक दो वर्ष पर करवाए जाने की इच्छा जाहिर की।
35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इस बार केरल के सात शहरों की मेजबानी में हुआ और शनिवार को समापन समारोह के साथ ही 15 दिनों तक चला खेलों का महा उत्सव समाप्त हो गया।
राष्ट्रीय खेलों के 36वें संस्करण का आयोजन अब चार वर्ष बाद गोवा में होगा।
सोनोवाल ने कहा, “इस आयोजन को प्रत्येक दो वर्ष पर करवाए जाने के प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।”
खेल मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और उनकी टीम का बेहद सफल रहे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने के लिए सराहना की।
सोनोवाल ने कहा, “विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधाओं के साथ जिस पेशेवराना अंदाज में 35वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया, वह आंख खोलने वाला है।”
खेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संदेश भी पढ़ा, जिसमें प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों का शानदार आयोजन करने के लिए केरल के मुख्यमंत्री की सराहना की।
राष्ट्रीय खेलों की सभी प्रतिस्पर्धाएं शुक्रवार को ही समाप्त हो गईं, जिसमें सर्विसेज ने सर्वाधिक पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मेजबान केरल को दूसरा स्थान मिला।