नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दो-दिवसीय केरल दौरा 26-27 फरवरी को होगा।
प्रणब मुखर्जी 26 फरवरी को कोट्टायम स्थित सीएमएस कॉलेज के 200 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करेंगे।
इसी दिन वे कोच्चि में 1860 में बने भारतीय दंड संहिता के 155वें वर्ष पूरे होने के मौके पर केरल सरकार के अभियोजन निदेशालय द्वारा आयोजित विदाई भाषण के साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे।
राष्ट्रपति 27 फरवरी को केंद्र सरकार के समर्थन से राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित कोडुंगल्लूर स्थित मुजीरिस विरासत परियोजना का उद्घाटन करेंगे। (मुजीरिस केरल के पश्चिमी समुद्री तट पर प्राचीन काल का बड़ा बंदरगाह था।)
नई दिल्ली लौटने से पहले वे कोझिकोड के एक समारोह में केरल सरकार की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
इन योजनाओं में डिजीटल एंपावरमेंट कैम्पेन के तहत डिजिटल स्टेट, यूएल साइबर पार्क, जेंडर पार्क और ‘कनिवू'(करूणा) योजना शामिल हैं। पार्क को राज्य के श्रम सहकारी विभाग ने पहले साइबर पार्क के रूप में स्थापित किया है।