भोपाल, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर उन्हें आतंकी करार दिए जाने वाले बयान को निर्वाचन आयोग ने संज्ञान में लिया है, और सीहोर के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी. एल. कांताराव ने भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गुरुवार को सीहोर में दिग्विजय सिंह को आतंकी कहे जाने को संज्ञान में लिया है, और उन्होंने इस बयान को लेकर सीहोर के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है।
प्रज्ञा ने हालांकि गुरुवार को दिए अपने बयान पर शुक्रवार को यू-टर्न ले लिया। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि दिग्विजय सिंह को आपने आतंकी कहा था? इस प्रज्ञा ने कहा, “मैंने नहीं कहा आतंकी, वह कह सकते हैं, उन्होंने कहा है, हमने नहीं कहा।”
ज्ञात हो कि भोपाल संसदीय क्षेत्र के सीहोर में प्रचार कार्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रज्ञा ने गुरुवार को बगैर नाम लिए दिग्विजय सिंह पर हमला किया था, “राज्य में 16 साल पहले उमा दीदी ने हराया था और वह 16 साल मुंह नहीं उठा पाया और राजनीति करने की कोशिश नहीं कर पाया। अब फिर से सिर उठा है तो दूसरी सन्यासी सामने आ गई है, जो उसके कर्मो का प्रत्यक्ष प्रमाण है।”
उन्होंने आगे कहा, “एक बार फिर ऐसे आतंकी का समापन करने के लिए, बेरोजगारी बढ़ाने वाले लोगों के लिए फिर से सन्यासी को खड़ा होना पड़ा है। अब जब समापन होगा, तो फिर कभी उग नहीं पाएगा।”
ज्ञात हो कि भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा लगातार दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर हमले कर रही हैं। भोपाल में 12 मई को मतदान होना है।