मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म जगत के दिग्गजों में से एक नसीरुद्दीन शाह की आगामी फिल्म ‘चार्ली के चक्कर में’ एक रोमांचक फिल्म है।
अभिनेता का कहना है कि फिल्म की सफलता प्रचार पर नहीं, योग्यता पर आधारित होती है।
नसीरुद्दीन से जब यहां गुरुवार को फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग पर फिल्म के प्रचार में की गई कमी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई भी फिल्म प्रचार के साथ सफल होती है। एक सफल फिल्म प्रचार के साथ और भी सफल हो सकती है, लेकिन एक फिल्म अपनी योग्यता के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करती है।”
अभिनेता ने कहा, “मुझे आशा है कि ‘चार्ली के चक्कर में’ के बारे में यहीं तथ्य साबित हो।”
फिल्म की खास स्क्रीनिंग में निर्माता करन अरोड़ा, निर्देशक मनीष श्रीवास्तव और नसीरुद्दीन तथा आनंद तिवारी सहित फिल्म के अन्य कलाकार मौजूद थे।
अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि इसे बड़े ही जटिल तरीके से दर्शाया गया है।