Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » प्रक्षेपास्त्र खतरे के खिलाफ अमेरिका व इजरायल का संयुक्त सैन्य अभ्यास

प्रक्षेपास्त्र खतरे के खिलाफ अमेरिका व इजरायल का संयुक्त सैन्य अभ्यास

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी यूरोपीय कमान और आईडीएफ ने दोनों देशों के बीच 2001 से चले आ रहे द्विवार्षिक अभ्यास के तहत ‘जुनिपर कोब्रा 16’ अभ्यास शुरू कर दिया है।

इस अभ्यास में सेना और सिविल सेना के करीब 1,700 जवानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस अभ्यास का समापन गुरुवार को होगा।

एरियल डिफेंस डिविजन के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल ज्वीका हैमोविक ने कहा कि यह अभ्यास इजरायल- अमेरिका रक्षा सहयोग में मील का पत्थर है।

प्रक्षेपास्त्र खतरे के खिलाफ अमेरिका व इजरायल का संयुक्त सैन्य अभ्यास Reviewed by on . इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी यूरोपीय कमान और आईडीएफ ने दोनों देशों के बीच 2001 से चले आ रहे द्विवार्षिक अभ्यास के तहत 'जुनिपर कोब्रा 1 इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी यूरोपीय कमान और आईडीएफ ने दोनों देशों के बीच 2001 से चले आ रहे द्विवार्षिक अभ्यास के तहत 'जुनिपर कोब्रा 1 Rating:
scroll to top