क्राइस्टचर्च, 18 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने जारी आईसीसी विश्व कप टीम में कीरन पोलार्ड और ड्वायन ब्रावो को शामिल नहीं किए जाने के फैसले पर कहा है कि यह अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा ने कहा कि वह इस फैसले से बेहद हैरान हैं।
लारा ने अपना यह विचार समाचार पत्र ‘त्रिनिदाद गार्डियन’ के लिए लिखे लेख में व्यक्त किया। वेस्टइंडीज को सोमवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
लारा ने लिखा, “यह समझना मुश्किल है कि आखिरी क्यों ब्रावो और पोलार्ड को टीम से बाहर रखने का फैसला किया गया। पोलार्ड की टीम में मौजूदगी और उनका आत्मविश्वास न केवल साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाता है, बल्कि विरोधी टीमों में भी एक डर पैदा करता है।”
गौरतलब है कि ब्रावो पिछले साल भारत दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने वाली कैरेबियाई टीम के कप्तान थे। कैरेबियाई टीम ने यह दौरा अपने बोर्ड से वेतन विवाद के कारण छोड़ा था।
माना जा रहा है कि इस विवाद में अहम भूमिका में निभाने के कारण ब्रावो और पोलार्ड जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष क्लाइव लॉयड हालांकि लगातार इससे इंकार करते रहे हैं।
लॉयड ने कहा था कि युवा खिलाड़ियों को जगह देने के लिए ब्रालो और पोलार्ड को बाहर रखने का फैसला किया गया।
कैरेबियाई टीम को पूल-बी में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेलना है।