पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 10 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरन पोलार्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए अवकाश लेने का फैसला किया है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो (टीएंडटी) के क्रिकेट अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार पोलार्ड के प्रथम श्रेणी से अलग होने की पुष्टि सोमवार को प्रोफेशनल क्रिकेट लीग (पीसीएल) के तहत टीएंडटी के विंडवार्ड आईलैंड से मिली 175 रनों की हार के कुछ देर बाद आई।
पोलार्ड ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने अपने फेसबुक पेज पर पोलार्ड के अवकाश लेने की पुष्टि करते हुए लिखा, “पोलार्ड ने बोर्ड को सूचित किया है कि वह प्रथम श्रेणी से अनिश्चित समय के लिए अवकाश ले रहे हैं। वह अब डब्ल्यूआईसीबी के प्रोफेशनल क्रिकेट लीग में बाकी के मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”
इस सत्र की शुरुआत में टीएंडटी के सलामी बल्लेबाज एड्रियान बाराथ ने भी प्रथम श्रेणी से अवकाश लेने की घोषणा की थी।