लॉस एंजेलिस, 19 सितंबर (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता फिल्मकार पॉल हैगिस ने उस फैसले के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ मुकदमे को खारिज कर दिया गया है।
हैगिस के वकील ने ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ को बताया कि आरोप लगाने वाली हेली ब्रीस्ट की टीम ने उन्हें कई आरोपों के साथ एक मसौदा शिकायत के बारे में बताया और 90 लाख डॉलर का भुगतान नहीं करने पर सार्वजनिक रूप से शिकायत दर्ज करने की धमकी दी।
इसलिए, हैगिस ने गंभीर भावनात्मक संकट से जूझने का दावा करते हुए अपील की है।
ब्रीस्ट ने हैगिस पर पिछले साल दिसंबर में मुकदमा किया था। उन्होंने अपने दावे में कहा था कि 2013 में एक फिल्म के प्रीमियर के बाद फिल्मकार ने उन्हें घर तक छोड़ने की बात कहकर उन्हें लिफ्ट दी और उनके साथ दुष्कर्म किया।
हैगिस के मामले को खारिज कर दिया गया, लेकिन ब्रीस्ट को इस मामले में फिल्मकार के खिलाफ आगे कोई कानूनी कदम उठाने की अनुमति मिल गई।
हैगिस ने महिला के आरोपों का खंडन किया है।