देवास, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में पैकेटबंद खाद्य पदार्थ खाने से दो बहनों की तबीयत बिगड़ गई और बाद में एक की मौत हो गई है। खाद्य पदार्थ एक्सपायरी डेट का था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के प्रभारी आर.डी. मिश्रा ने आईएएनएस को बताया कि मंगलवार को आवास नगर में रहने वाले विजय सोनी की दो बेटियों माही (1) और भूमि (10) ने मोहल्ले की दुकान से पैकेटबंद खाद्य पदार्थ खरीदकर खाया। थोड़ी देर बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। दोनों बच्चियों को लेकर परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक छोटी बच्ची माही की मौत हो चुकी थी और भूमि की हालत काफी नाजुक थी। भूमि को एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला ‘फूड पॉयजनिंग’ का लग रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनों ने जो पैकेटबंद खाद्य पदार्थ खाया, वह एस्पायरी डेट (बीती हुई तारीख) का था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वह पैकेट भी जब्त कर लिया है।
बच्चियों ने जिस दुकान से ये पैकेट खरीदे थे, वहां से भी पुलिस ने बचे हुए पैकेट जब्त कर लिए।