बेंगलुरू/चेन्नई, 27 सितम्बर-| तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता आय से अधिक 66 करोड़ रुपये की संपत्ति के मामले में पेशी के लिए शनिवार को बेंगलुरू पहुंचीं। जयललिता अपनी करीबी सहयोगी शशिकला के साथ बेंगलुरू पहुंचीं। करीब 18 साल पुराने इस मामले में शशिकला भी आरोपी हैं। मामले की सुनवाई के लिए केंद्रीय कारा में अदालत बनाई गई है। जयललिता को सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था।
जयललिता और शशिकला के अतिरिक्त शशिकला के भतीजे वी.एन. सुधाकरन और उनकी रिश्तेदार जे.इलावरसी भी इस मामले में आरोपी हैं।