लीमा, 25 जनवरी-पेरू की राजधानी लीमा में गुरुवार को गैस टैंकर फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पेरू के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अल्मेनारा डे एल्सालुद परफॉर्मेस नेटवर्क के प्रमुख जॉर्ज अमोरॉस ने बयान दिया कि आठवां मृतक 17 वर्षीय के.एल.एच. है। उसकी मौत अत्यधिक जल जाने के कारण हुई।
दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए थे। पेरू की स्वास्थ्य मंत्री एलिजाबेथ हिनोस्ट्रोजा ने कहा कि लगभग 40 देशवासी अभी भी गंभीर हैं।
प्रशासन फिलहाल यह जांच कर रहा है कि क्या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने के लिए ट्रक में जरूरी बंदोबस्त किए गए थे और क्या ट्रांसगैस कर्मियों को ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया था कि नहीं।
डिवीजन ऑफ इनवेस्टीगेशंस इनटू क्राइम्स अगेन्स्ट द स्टेट के प्रमुख एडगर गुटीरेज ने कहा कि ट्रक चालक लुईस पालोमिनो को अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है और एक स्थानीय क्लीनिक में उसका इलाज चल रहा है।