लीमा, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। पेरू में आम चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान में करीब 2.3 करोड़ मतदाताओं ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, 130 कांग्रेस सदस्यों तथा एंडियन पार्लियामेंट के पांच प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतदान किया। इसके लिए 5,312 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों का कार्यकाल पांच वर्षो का होगा और वे अपनी नई जिम्मेदारी 28 जुलाई को संभालेंगे।
पेरू में रविवार को हुए मतदान के परिणाम सोमवार को आने की संभावना है। मतदान अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की 16 सदस्यीय टीम की निगरानी में हुए, जिसमें आर्गेनाइजेशन ऑफ अमेरिकन स्टेट्स, यूरोपीयन यूनियन तथा एंडियन कम्युनिटी के सदस्य भी शामिल थे।
पेरू के आम चुनाव को लेकर किए गए ‘एग्जिट पोल’ में राष्ट्रपति पद के पॉपुलर फोर्स पार्टी की नेता कीको फुजिमोरी को आगे बताया जा रहा है।
आईपीएसओएस-पेरू के एग्जिट पोल के मुताबिक, फुजिमोरी को 37.8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि उनके दो निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पेरूवियंस फॉर चेंज पार्टी के पेद्रो कुजिंस्की और ब्रॉड फ्रंट की वेरोनिका मेंदोजा के बीच कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं। उन्हें क्रमश: 20.9 प्रतिशत और 20.3 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद की जा रही है।
एग्जिट पोल में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल सात अन्य उम्मीदवारों को बहुत पीछे बताया गया है।
चूंकि इस शीर्ष पद पर निर्वाचन के लिए किसी भी उम्मीदवार को आवश्यक 50 प्रतिशत मत मिलने की संभावना नहीं है, इसलिए दूसरे दौर का मुकाबला पांच जून को होगा। यह मुकाबला अंतिम दो उम्मीदवारों के बीच होगा।