पेरिस, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व की सबसे जटिल मोटरस्पोर्ट्स रैलियों में शुमार डकार रैली अगले साल तीन जनवरी से पेरू की राजधानी लीमा से शुरू होगी और बोलीविया से होती हुई अर्जेटीना के रोसारियो में खत्म होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एमैच्योर खेल संगठन (एएसओ) ने अगले साल के कार्यक्रम की जानकारी दी।
अर्जेटीना के पर्यटन मंत्री एनरिक मेयर ने गुरुवार को कार्यक्रम की घोषणा के बाद कहा, “हम सभी एक बार फिर डकार रैली अपने देश में आयोजित होने से बेहद खुश हैं।”
एनरीक के अनुसार विश्व के सामने अपनी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य को प्रस्तुत करने का ऑफ रोड रेस एक बहुत अच्छा जरिया है।
अगले साल यह डकार रैली का 38वां संस्करण होगा। यह रैली 2009 से दक्षिण अमेरिका में आयोजित की जा रही है। आयोजकों के अनुसार अफ्रीका में पिछले कुछ वर्षो में उपजे राजनैतिक अशांति के कारण रैली को सुरक्षा के लिहाज से दक्षिण अमेरिका में आयोजित किया जाने लगा।
गौरतलब है कि डकार रैली के पिछले संस्करण में बाइक चालक सी. एस. संतोष भारत की पहचान स्थापित की। संतोष रैली को पूरा करने वाले पहले भारतीय बाइक चालक बने।
संतोष की योजना अगले संस्करण में भी हिस्सा लेने की है।