बेल्जियम प्रसारक ‘आरटीबीएफ’ ने गुरुवार को सालेह के वकील केडरिक मोएसे के सहकर्मी के हवाले से बताया कि सालेह अब्देसलाम को फ्रांस को प्रत्यर्पित किए जाने के लिए एक आधिकारिक रिपोर्ट अधिसूचित की गई है। इस संदर्भ में आधिकारिक विज्ञप्ति शुक्रवार को जारी की जाएगी।
बेल्जियम संघीय अभियोजक को अब्देसलाम का पक्ष सुनने की इजाजत देने के लिए गुरुवार दोपहर काउंसिल चैंबर की सुनवाई हुई। अब्देसलाम को ब्रुगस की जेल में रखा गया है।
बेल्जियम के समाचार पत्र ‘ले सोएर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रसेल्स काउंसिल चैंबर ने आधिकारिक तौर पर अपना फैसला नहीं सुनाया है लेकिन इसमें कोई संदेह भी नहीं है।
बेल्जियम संघीय अभियोजक ने इस प्रत्यर्पण का विरोध नहीं किया है।
‘ली सोएर’ के मुताबिक, अब्देसलाम ब्रसेल्स में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने का संदिग्ध है।