वह नवंबर 2015 में हुए पेरिस हमलों का संदिग्ध और यूरोप में सर्वाधिक वांछित (वांटेड) लोगों की सूची में शामिल था। बेल्जियम की संघीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की।
बेल्जियम के राष्ट्रीय टेलीविजन प्रसारक आरटीबीएफ के मुताबिक, अब्देसलाम को पैर में गोली लगी है, जिसके इलाज के लिए उसे ब्रसेल्स के सेंट पिएरे यूनिवर्सिटी हॉस्पीटल ले जाया गया है।
पुलिस ने व्यापक अभियान के तहत अब्देसलाम और एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया। ब्रसेल्स की मोलेनबीक नगरपालिका में पुलिस के अभियान के दौरान धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं।
इससे पहले मंगलवार को ब्रसेल्स डिस्ट्रिक्ट ऑफ फॉरेस्ट में छापेमारी की गई थी, जिसमें एक संदिग्ध मारा गया था। जिस इमारत में छापा मारा गया, वहां अब्देसलाम के हाथ की उंगलियों के निशान पाए गए हैं।
माना जा रहा है कि वह यहां कई महीनों से छिपा हुआ था। अब तक जो भी सामने आया है, उससे पता चलता है कि अब्देसलाम उन दो संदिग्धों में शामिल था, जो मंगलवार की पुलिस कार्रवाई में बचकर भाग निकलने में सफल रहे थे।