ब्रसेल्स, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। पेरिस और ब्रसेल्स आतंकवादी हमलों में संलिप्तता के संदेह में गिरफ्तार मोहम्मद अबरिनी ने फ्रांस में एक और हमले को अंजाम देने की साजिश की थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बेल्जियम के अभियोजकों ने रविवार को बताया कि अबरिनी ने जांचकर्ताओं के समक्ष यह भी स्वीकार किया कि 22 मार्च को ब्रसेल्स के हवाईअड्डे के सुरक्षा कैमरों की तस्वीरों में कैद हैट वाला शख्स वही है।
बेल्जियम के संघीय अभियोजक ने शनिवार को बताया, “उसे विभिन्न विशेषज्ञ आकलनों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसने घटनास्थल पर अपनी मौजूदगी की बात स्वीकार कर ली।”
शख्स ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अपनी जैकेट कूड़ेदान में फेंक दी थी और टोपी बेच दी थी।
संघीय अभियोजक ने बताया कि अबरिनी को नजरबंद रखा गया है और उस पर एक आतंकवादी गिरोह से संबंध रखने तथा आतंकवादी हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
वह शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए छह व्यक्तियों में से एक है। चार अन्य लोगों पर भी आतंकवाद संबंधी घटनाओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
अबरिनी पेरिस में पिछले साल 13 नवंबर को हुए हमले में भी वांछित था, जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से भी अधिक घायल हो गए थे।
ब्रसेल्स के जेवेंतम हवाईअड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर 22 मार्च को हुए हमले में 34 लोगों की मौत हो गई थी।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।